Chandauli : अलीनगर पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित मोबाईल तथा धारा 305(A) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी का पंखा बरामद कर अजय कुमार पुत्र लालचन्द बियार निवासी ग्राम चौबेपुर थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर को बाईक के साथ गोधना स्थित मेटीज हास्पिटल से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील
उ0नि0 सुजीत ओझा हे0का0 श्रीकृष्ण शामिल रहे ।