Chandauli : धीना पुलिस टिम ने दो वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय अपर जनपद एंव सत्र न्यायाधीश न्यायालय चन्दौली द्वारा जारी वारण्ट विद्युत वाद संख्या 241/2025 ,अ0स0 677/2021 राज्य प्रति प्रदीप कुमार सिंह धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एन्टी पावर थेम्स जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र स्व0 भुवनेश्वर सिंह निवासी ग्राम पसाई थाना धीना जनपद चन्दौली व निष्पादन वाद संख्या-24/2023 श्रीराम फाइनेन्स लि0 बनाम सूर्य प्रकाश से सम्बन्धित वारण्टी नन्दलाल पुत्र हरदेव निवासी ग्राम 93 देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर हे0का0 अमित कुमार वर्मा हे0का0 विजय कुमार शामिल रहे ।