Varanasi : किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गुमशुदा अपहृता की बरामदगी तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में रोहनिया पुलिस टीम ने धारा 2025/138 (2)137, 87 ०एस०एन०बी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू पुत्र राकेश राजभर उर्फ पनारू निवासी ग्राम केशरीपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक- 16.जुलाई को समय करीब 11.10 बजे केशरीपुर रोहनिया से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहर्ता को पूर्व में सकुशल बरामद किया जा चुका है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 15.05.2025 को वादिनी मुकदमा ने अपनी पुत्री उम्र 16 वर्ष को कुणाल उर्फ कुन्नू राजभर द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया जिसके आधार पर रोहनिया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. कोमल कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ0नि0 कोमल कुमार, का० सुमन्त कुमार रावत शामिल रहे ।