Varanàsi News : महापौर ने जन्म मृत्यु विभाग के अभिलेखों के डिजिटाइजेशन कार्य का किया शुभारम्भ

वाराणसी । महापौर श्री अशोक कुुमार तिवारी ने पिछले शुक्रवार 15 अगस्त को नगर निगम में जन्म मृत्यु विभाग के पुराने अभिलेखों/ रजिस्टरों के डिजिटाइजेशन कार्य का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। जन्म मृत्यु विभाग एवं नगर निगम के अन्य अभिलेखों के डिजिटाइजेशन कराने हेतु पिछली कार्यकारिणी में मा0 उपसभापति के द्वारा इस विन्दु को उठाया गया था। नगर निगम के जन्म मृत्यु विभाग में स्थित पुरान रजिस्टरों जो जर्जर होने की स्थिति में है, इस महत्वपूर्ण अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कराया जाना अत्यधिक आवश्यक था। इन अभिलेखों में वर्ष 1965 से वर्ष 2020 तक के लगभग 2500 रजिस्टरों का डिजिटाइजेशन कराया जायेगा। डिजिटाइजेशन का यह कार्य कोटक महिन्द्र्रा बैंक के माध्यम से सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराया जा रहा है, इस कार्य हेतु कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ नगर निगम द्वारा अनुबन्ध भी किया गया है। उद्घाटन के इस अवसर पर मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि कोटक महिन्द्रा बैंक अधिकतम संसाधन बढ़ाकर इस कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण कराये। नगर निगम द्वारा जन्म मृत्यु विभाग के डिजिटाइजेशन कार्य कराने हेतु अधिकतम तीन माह में डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। कोटक महिन्द्रा बैंक के द्वारा कोटक डिजिटाइजेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मा0 महापौर के द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि नगर निगम द्वारा यह कार्य जन्म मृत्यु के अभिलेखों को डिजिटल रूप में परिवर्तित करना है, जिससे लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं को आसानी से और शीघ्रता से लाभ मिल सके, इससे अभिलेखों की सुरक्षा होगी तथा नागरिकों को आनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि दशकों पुराने रजिस्टरों के डिजिटाइजेशन कर संरक्षित करने से आम नागरिकों को भविष्य में आसानी से प्रमाणपत्र समयान्तर्गत प्राप्त होगा तथा नगर निगम के कामकाज में सुधार होने के साथ ही नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेगीं। उद्घाटन के इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, पूर्व उपसभापति श्री सुरेश कुमार चौरसिया, कोटक महिन्द्रा बैंक के एरिया मैनेजर श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एरिया मैनेजर गवर्नमेन्ट बिजनेस श्री संदीप मिश्र, उप प्रबंधक सोनल सिंह, शाखा प्रबंधक शशांक शेखर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।