उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: दिनदासपुर स्थित सी, एफ, आई माडल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि हुए कुंवर रितेश सिंह

वाराणसी , सिंधौरा । दिनांक 23 फरवरी 2024, शुक्रवार को सायं सी०एफ०आई० माडल स्कूल, दिनदासपुर,ओदार, वाराणसी के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय कुॅंवर रितेश सिंह शिक्षक होनहार सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम -प्रधान के रूप में सक्रिय भागीदारी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व की शानदार उपस्थिति के साथ – साथ श्री रवीन्द्र पटेल प्रधान दिनदासपुर ,श्री राम मूरत प्रधान बसंतपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्ज्वलन व बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।
स्कूल डायरेक्टर आदरणीय श्री बीनू जैकब जी व एडमिन सर माननीय जार्ज सर ने अतिथियों को श्रीफल और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

Advertisements

मुख्य अतिथि ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के साथ एक अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा करने की सलाह देते हुए शिक्षकों को आज-कल के प्रतियोगितात्मक माहौल के अनुरूप शिक्षा देने पर बल दिया।श्री कुॅंवर जी ने विद्यालय को ₹11000 की धनराशि बीमार और अशक्त छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु दान भी दिया।
अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे हुए पंडाल में आदरणीय डायरेक्टर सर ने बच्चों को सुसंस्कारित जीवन के लिए जल्दी सोने, जल्दी उठने, अच्छी – अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत डालने के साथ ही प्रतिदिन एक्सरसाइज करने की भी सलाह दी तथा अभिभावकों से बच्चों में सकारात्मक सोच सहित पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की अपील के साथ घर में खुशनुमा माहौल रखने का आग्रह किया।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्या श्रीमती अंशुला मंगेशकर ने छात्र-छात्राओं और अभिभावक गणों को इस गांव में शहर के समान अच्छी शिक्षा देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास करके बच्चों को देश सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
प्री-प्रायमरी के बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा गया, वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के मंचन ने हर एक के आंखों में आंसू भर दिया। जूनियर कक्षाओं के कार्यक्रम के प्रदर्शन पर खूब तालियां बजीं। कार्यक्रम का सुगम संचालन डॉ सुषमा सुमाकरन के साथ श्री अभिषेक गुप्ता व श्रीमती प्रिया शुक्ला एवं कक्षा 9 के छात्र तन्मय पाण्डेय और कक्षा 8की छात्रा स्मारिका यादव ने किया।
कार्यक्रम के अंत में वेटरन टीचर सम्माननीय वर्मा सर ने विद्यालय की उपलब्धियों के साथ – साथ विद्यालय की प्रगति और ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ज्योति जगाने के लिए डायरेक्टर सर का धन्यवाद देते हुए सतत् शुद्ध ज्ञान की गंगा बहाने वाले समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं , एडमिन जार्ज सर जिन्होंने रात-दिन मेहनत करके भव्य कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया और डी ग्रुप के सपोर्टिंग स्टाफ एवं समस्त उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का सुगम समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button