Varanasi : शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं नाबालिग बालक / बालिकाओं की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/25 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त को दिनांक 19/07/2025 को मुखबिर की सूचना पर राजघाट पुल नीचे डोमरी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता की सकुशल बरामदगी किया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर धारा 87 BNS की बढोत्तरी किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व बरामद अपृहता के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादिनी की पुत्री दिनांक 14.07.2025 को महामृत्युंजय मंदिर पर दर्शन करने हेतु गयी थी जहां से गायब हो जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने अभियुक्त महेश भारती उर्फ सूरज पुत्र स्व० हिरुराम भारती निवासी हाल पता डोमरी सूजाबाद थाना रामनगर वाराणसी व मूल पता- ए 37/10 डी किला कोहना राजघाट थाना आदमपुर वाराणसी, उम्र- 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं लडकी से पिछले 1 साल से प्यार करता हूं उसके घर वाले शादी के लिये तैयार नहीं थे। लडकी भी मुझसे प्यार करती थी जिसको मैंने शादी करने के लिये महामृत्युंजय मंदिर से दिनांक 14.07.2025 को भगा कर आगरा लेकर चला गया था जहां पर हम दोनों ने आगरा स्टेशन के बाहर मंदिर पर शादी कर लिया था। शादी के बाद मैं उसे लेकर वापस बनारस आया था कि हमें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 पियूष कुमार, चौकी प्रभारी अमिया मण्डी, थाना कोतवाली उ०नि० अंकित सिंह,
हे0का0 जितेन्द्र यादव का० अखिलेश कुमार, म०का० ज्योति,का० प्रशान्त तिवारी शामिल रहे।