Varanasi : भारत विकास परिषद ने मातृ कन्या गुरुकुल को भेंट किया वाटर कूलर, फल व मिष्ठान वितरित

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 12 जून, भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रान्त, उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा ने पुण्यश्लोका रानी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जन्म दिवस से आरम्भ हुए वर्ष पर्यन्त सेवा कार्य के क्रम में विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर रामापुरा स्थित मातृ कन्या गुरुकुल में अध्ययनरत ब्रह्मचारिणियों के बीच गर्मी में राहत हेतु एक वाटर कूलर लगवाया तथा फल, मिष्ठान एवं गाय घृत वितरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित दायित्वधारियों व सदस्यों के साथ ब्रह्मचारिणियों ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सम्पूर्ण गायन मधुर स्वर में किया साथ ही भजन व वेद मंत्रों के साथ राष्ट्रीय वैदिक प्रार्थना के मंत्र को भी मधुर स्वर में सुनाईं ।
कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रकल्प के गतिविधि संयोजक राजीव गुप्ता रहे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में शाखाध्यक्ष कमल कुमार सिंह, सचिव संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंजू गौतम, राजीव गुप्ता, रवि प्रकाश बरनवाल, मुख्य अध्यापिका डॉक्टर गायत्री आर्या, सहयोगी शिक्षिका व कर्मचारी उपस्थित रहे ।