Karnataka News: सुरक्षा बलो को मिली बहुत बड़ी कामयाबी , पुलिस मुठभेड़ में दो महिला सहित छह नक्सली को किया ढेर

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान छह नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। अभी भी उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर भागते दिखे हैं। मारे गए नक्सलियों पर पुलिस ने लाखों रुपए के इनाम घोषित कर रखे थे। मौके पर अभी बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद हैं। बता दे की यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके स्थित तालपेरु नदी के पास हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ हुआ है। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का कोबरा बटालिया और डीआरजी के जवान थे। डीआरजी के जवान नक्सलियों के लिए काल माने जाते हैं। इसमें स्थानीय आदिवासी ही शामिल होते हैं, ये नक्सलियों की हर चाल को समझते हैं। पुलिस की टीम ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। वहां से चार पुरुष और दो महिला नक्सली के शव बरामद हुए हैं। साथ ही भारी मात्रा में मौके से गोला-बारूद और हथियार मिले हैं।वहीं, नक्सलियों ने बड़ी संख्या में जरूरत की सामाग्री भी जमा कर रखे थे। पुलिस जवान अभी भी वहां सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में यहां नक्सली एकत्रित थे। इसी सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस जवानों को भारी पड़ता देखकर नक्सली वहां से भाग खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं।दरअसल, बीजापुर नक्सलियों का गढ़ है। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण इनका दबदबा कम हो रहा है। इसके बाद से नक्सली बौखला गए हैं।