उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: अयोध्या में मंदिर निर्माण एवम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसन्नता एवम उत्साह के साथ काशी जनमानस उत्सव मनाने का निर्णय लिया है=तिलकराज मिश्र

वाराणसी । अवधपुरी में भव्य मन्दिर का निर्माण और प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहें नवीन मन्दिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सहयोजक काशी क्षेत्र तिलकराज मिश्र ने कहा की इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाने के लिये भारतवर्ष ने निर्णय लिया है। इस अवसर पर केन्द्रीय पूजा समिति ने 500 वर्षों की कठिन प्रतिक्षा के पश्चात् जन्म स्थली पर भव्य मन्दिर का निर्माण एवं स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसन्नता एवं उत्साह के साथ बाजे-गाजे साथ काशी जनमानस की उपस्थिति में उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 21 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से काशी स्टेशन, प्रहलाद घाट से एक भव्य श्रीराम यात्रा का आयोजन करने जा रही है। अपितु काशी का एक गहरा नाता अयोध्या में मन्दिर निर्माण के आन्दोलन से जुड़ा रहा है। जिसमें काशी की अपार जनता ने 1990 में काशी के सड़कों पर उतर कर इस आन्दोलन को धार दिया था और इस आन्दोलन में चूँकि केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्रा 16 वर्ष की अवस्था में उस आन्दोलन से जुड़े रहे अतः उनका एक भाव मन्दिर निर्माण से जुड़ा हुआ है। समिति के संरक्षक श्रीमान् पुरुषोत्तम पण्ड्या जी इस आन्दोलन में महिनों अयोध्या में दर-बदर भटक रहें थे लिहाजा हम सबने यह देखा है कि इस वक्त मन्दिर निर्माण में भी काशी की भूमिका है। चूँकि इस आन्दोलन के अग्रज के रूप में मन्दिर निर्माण के लिये वाराणसी के सांसद जो कि देश के प्रधानमंत्री भी है उनकी महत्वपूर्ण भूमिका दिख रही है। अतः पुनः काशी का जो कि धार्मिक नगरी है धर्म की इस स्थापना में प्रमुख योगदान है। हम काशीवासी केन्द्रीय पूजा समिति, काशी (उत्तर प्रदेश) आयोजित भव्य श्रीराम यात्रा में काशी की जनता से फूल की होली खेलने का निवेदन करती है। इस यात्रा में काशी की सभी प्रमुख समाज ने व्यापारी संगठन ने और राजनैतिक संगठन ने शामिल होने का आश्वासन दिया है। यात्रा में राजनन्दिनी ऐग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के बच्चें डाण्डियाँ करते हुए श्री काशी विश्वनाथ डमरू सेवा दल के सभी साथी डमरू के साथ शंखनाद के साथ भगवान श्रीराम की झाँकी, राम दरबार, मधुर भजन, ढोल-ताशा के साथ उत्साहित होकर यात्रा की शोभा बढ़ायेंगे। केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ने सभी काशी वासियों से इस अविस्मरणीय यात्रा में सम्मिलित होकर अपने आदर्श प्रभु श्रीराम के चरणों में स्नेह पुष्प अर्पित करने का निवेदन किया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button