Chandauli : चकिया पुलिस टीम ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री अनिल यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू सीएन नं0 435/01 धारा 143/447/427/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली से संबंधित वारंटीगण फागू पुत्र देवकी ,शिवमूरत पुत्र देवकी , रामजी पुत्र बचनू,, रामचन्द्र पुत्र सुखई ,बेचू पुत्र रंगू निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को कोटई माई मंदिर नीम के पेड के पास वहदग्राम शाहपुर से समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम,थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया
उ0नि0 परमानन्द त्रिपाठी हो.गा. अवधेश तिवारी शामिल रहे ।