Azamgadh News: पुलिस मुठभेड़ में एक चोर सहित दो बदमाश गिरफ्तार , दो तमंचा सहित कई अन्य समान बरामद

आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली पुलिस ने रविवार की भोर गस्त के दौरान हुए मुठभेड़ में एक शातिर चोर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल चोर को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, एक बाइक, दो सफेद धातु की थाली, एक जेवरात बनाने की मशीन बरामद किया है। मिली खबर के अनुसार देवगांव कोतवाली पुलिस रविवार की भोर में क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो शातिर चोर भीरा से टीकरगाढ़ की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम चिरकिटिह के पास घेराबंदी कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच
बेसो नदी जाने वाले रास्ते पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो दोनों बदमाश पैदल ही भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश सद्दाम निवासी पताहना थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश फैजन उर्फ गुल्लू निवासी बक्सपुर थाना बरदह के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।