उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Ghazipur News: लोकसभा चुनाव को लेकर गाइड लाइन जारी , 16 मार्च से सम्पूर्ण जनपद में आचार संहिता लागू उड़न दस्ता टीम सक्रिय , सोशल मीडिया पर विशेष नजर

गाजीपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने रायफल क्लब में आयोजित पत्रकर वार्ता के दौरान कहा कि 16 मार्च 2024 से संपूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। टीमें अनुपालन कराने में लगी है। उड़न दस्ता टीम सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अधिक कैश लेकर न चलें। 50 हजार रुपये से ऊपर कैश लेकर चलने पर प्रॉपर डाक्यूमेंट दिखाने होंगे। दस लाख कैश किसी के पास से मिलने पर इनकम टैक्स विभाग को संदर्भित किया जाएगा। इसी तरह आबकारी विभाग की भी टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि बढ़- चढ़ हिस्सा लें। एक जून को बूथ पर जरूर पहुंचे। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर होगी। बिना वेरिफिकेशन के कोई मैसेज न फॉरवर्ड करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान ओमवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा भ्रामक वीडियो होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button