Mirzapur News: अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , नाइट क्वीन व्हीस्की ब्रांड की 930 पेटी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर । अहरौरा पुलिस और आबकारी की टीम ने सुकृत बार्डर बहद गांव हिनौता छातो के समीप से कंटेनर में लदे 930 पेटी शराब बरामद कर सफलता हासिल की है । गाड़ी से एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते एसपी अभिनंदन ने बताया कि अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिनौता छातो गांव की ओर से कंटेनर में लदी शराब जा रही है। सूचना के आधार पर अहरौरा पुलिस आबकारी विभाग की टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरु किया। चेकिंग के दौरान आ रही कंटेनर को रोककर चेकिंग किया तो उसमें लदी 930 पेटी शराब बरामद हुई। 930 पेटी में 11160 बोलत अवैध अंग्रेजी शराब थी। पुलिस ने कंटेनर से अंतर्राज्यीय तस्कर पवन कुमार निवासी साहा थाना साहा जिला अंबाला हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया। कंटेनर में नाइट क्वीन व्हीस्की ब्रांड की शराब थी। एसपी अभिनंदन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते हैं। बिक्री के लिए ले जा रहे शराब को विभिन्न प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट उस प्रदेश के अनुसार बदल देते है, ताकि पकड़े न जा सके।पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया ।