Chandauli News: पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से पति फरार , पुलिस द्वारा खोजबीन जारी

चंदौली । इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव में बीती रात पति ने टोटो की किस्त जमा करने के लिए पैसे न देने पर पत्नी की ईंट से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दे की इलिया थाना क्षेत्र के सीहर गांव निवासी इजहार अली उर्फ मुन्ना 30 वर्ष ने शराब के नशे में सोमवार की रात घर आया। टोटो की किस्त का पैसा न जमा करने की बात को लेकर अपनी पत्नी निशा 28 वर्ष से रुपये मांगे। मना करने पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। लाइन आर्डर की कोई समस्या नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। तीन टीमें गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।