Varanasi News: चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी भीषण आग, दस बकरीयों की मौत , दो गाय झुलसी , घर का सारा सामान जलकर खाक

वाराणसी । सारनाथ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छांही क्षेत्र के राजभर बस्ती में गुरुवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग से घर गृहस्थी के सभी सामान के साथ 10 बकरियां जल कर मर गई व खूंटे से बंधी दो गाय बुरी तरह झुलस गई। जो जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। बता दे की पारसनाथ राजभर व भैयालाल सगे भाई हैं। दोनों लोगों के मकान के अलावा झोपड़ियां रहीं। सुबह भैयालाल की पत्नी अपनी रसोई में चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी पास में स्थित झोपड़ी में जा पहुंची देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलने लगी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना के दौरान ग्राम प्रधान सर्वेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल कर्मी पहुंचे, लेकिन घटना स्थल का रास्ता संकरा होने व पोल पर नीचे लटकते विद्युत तारों के चलते मौके तक पहुंच ही नहीं पाई।दोनों भाइयों की पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। झोपड़ी में बंधी पारसनाथ की 10 बकरियां जल कर मर गईं तथा खूंटे से बंधी दो गायें बुरी तरह से झुलस गईं है। ग्राम प्रधान की सूचना पर चिरईगांव ब्लाक के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरए चौधरी व पशुधन प्रसार अधिकारी उधम सिंह भी मौके पर पहुंच गए और झुलसी गायों के उपचार में लग गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दुखी है।