BJP : भाजपा के साथ मिलकर जो सरकार बनाई उसके बाद बिहार का काफी विकास हुआ : बिहार सीएम नीतीश कुमार

पटना । सासाराम लोकसभा से प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बात को भी स्वीकार किया कि उन्होंने दो बार गलती की है। जिस कारण राजद को फिर से सत्ता में आने का मौका मिला। उन्होंने खुले मंच से कहा कि पहली बार जब हमने गलती की तो राजद के लोगों को अपने साथ लिया, लेकिन जब गड़बड़ी करने लगे तो उन्हें हटा दिया।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भूलवश दूसरी बार भी उन्होंने गलती कर साथ ले ली। लेकिन, अब वह ऐसी गलती फिर नहीं करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने जो सरकार बनाई। उसके बाद बिहार में काफी कुछ बदलाव हुआ।
और बिहार का काफी विकास हुआ।मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल सत्ता था तो हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़ा होता था। जब जदयू और भाजपा साथ आए तो उन लोगों ने इस झगड़े को खत्म कर दिया। आज भी अगर वो सत्ता में आ जाएंगे तो फिर से हिंदू मुसलमान के भी झगड़ा करवाने लगेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने देना है।