Varanasi News: पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने में काशी वासियों की होगी सबसे बड़ी भूमिका ,सड़को पर उमड़ेगा जन सैलाब

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने में काशी वासियों की सबसे बड़ी भूमिका होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 13 मई सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण चुनाव के लिए 7 से 14 मई के बीच में नामांकन का दौर चलेगा. सभी प्रमुख दलों ने नामांकन को लेकर अपनी तैयारीयों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे.
जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया की तैयारी को लेकर एक बैठक की. सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का दिशा निर्देश दिया है भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तरफ से वाराणसी में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन और चुनाव प्रचार प्रसार की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 10 मई के बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तिथि निर्धारित हो सकती है और हमें नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने में काशीवासियों की सबसे बड़ी भूमिका होगी और बड़ी संख्या में उनकी भागीदारी भी होगी सड़कों पर जन सैलाब नजर आए और
हम सभी को इसकी चिंता अभी से करना है । बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा, विधानसभा, मंडल सामाजिक संपर्क टोली, सोशल मीडिया, विशेष संपर्क टोली सहित अलग-अलग वर्ग के कार्यकर्ता मौजूद रहे । राष्ट्रीय महामंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को वाराणसी के हर बूथ की तैयारी को मई प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लेने का दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी नामांकन के दौरान काशी में एक बड़ा रोड शो भी करेंगे ।