उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : पुलिस लाइन में शहीद दुर्गेश कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस लाइन में शहीद मु0आ0 दुर्गेश कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों व परिजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस को नमन किया। जनपद जौनपुर के चंदवक थाने पर नियुक्त मु0आ0 दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम उकनी वीरमराय थाना सकलडीहा की मई की रात्रि में थाना चंदवक अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 14.मई को पुलिस टीम पर हमला जिस वाहन से किया गया था उक्त पिकअप वाहन वहां पर है,

जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गई, वहां पर पिकअप तथा पिकअप में बैठे अभियुक्तों द्वारा पुलिस की टीम व आमजन व वाहनों के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए वहां से निकलने का प्रयास किया गया। डियूटी पर तैनात मु0आ0 दुर्गेश सिंह के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए जनसामान्य व पुलिस की टीम की जान को बचाने के लिए तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। अभियुक्तो द्वारा उनके उपर जानलेवा तरीके से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। घायल मु0आ0 दुर्गेश सिंह को उपचार हेतु तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान असामयिक दु:खद मृत्यु हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button