Top News : हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 दुकानों पर चला बुलडोजर

कन्नौज । नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पक्ष में हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद छिबरामऊ में पूर्वी बाईपास पर नेशनल हाईवे किनारे बनी 16 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया । मुआवजा मिलने के बाद भी दुकान मालिक कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। पहले सिविल कोर्ट फिर हाई कोर्ट पहुंच गए थे। जहां मामले की सुनवाई चल रही थी। पांच जून को हाई कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पक्ष में फैसला सुनाया।
इसके बाद हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला से जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की।बुधवार को डीएम के आदेश पर छिबरामऊ एसडीएम उमाकांत तिवारी भारी फोर्स और पीएसी के साथ पूर्वी बाइपास पहुंचे। जहां पैमाइश के बाद दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींनदोज कर दिया गया।
हंगामा और उपद्रव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। साथ ही ड्रोन की मदद से आसपास के एरिया में नजर रखी गई। वहीं, एसडीएम छिबरामऊ ने कहा कि दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। जिन लोगों ने मुआवजा लेने से इनकार किया था, वह लोग चाहें तो मुआवजा ले सकते हैं।