Chandauli : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का विरुद्ध कार्रवाई तेज, 80 वाहनों से 110500/ रुपया वसूला गया जुर्माना

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु व बाजारों व कस्बों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन (नोडल यातायात) के पर्यवेक्षण में सत्यप्रकाश यादव, यातायात प्रभारी व उनकी टीम द्वारा पडाव चौराहे के चारो तरफ 50 मीटर तक खडे वाहनों को हटवाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में सुभाष पार्क से VIP गेट व रेलवे ब्रीज तक दोनो तरफ अवैध दुकानों, खडे आटो रिक्शा, ठेला व रिक्शा से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इसी क्रम में चकिया मुरारपुर तिराहे पर डग्गामार वाहनों के विरूद्व प्रर्वतन की कार्यवाही की गई तथा चैराहे पर 01 आटो चालक को शराब के नशे में पाया गया जिसके वाहन को थाना चकिया में सीज किया गया। सोमवार 18.अगस्त को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट 10 वाहनों का चालान, नो पार्किंग 35, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 07, गलत दिशा में वाहन चलाने 03, अवैध इन्श्योरेन्स वाहन चलाने 08, तीन सवारी 05, लाइसेंस न दिखाने 06, बिना लाइसेंस 2, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र 01 चालान किया गया तथा 01 वाहन को सीज किया गया है। इस अभियान के दौरान कुल 80 वाहनों से ₹ 110500/- का चालान किया गया है।