उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : पुलिस की संयुक्त टिम ने विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब के साथ 11 तस्कर को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण में अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर की टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि रविवार 17.अगस्त को थाना अलीनगर पुलिस टीम व RPF द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर लोको कालोनी स्थित रेलवे,ओवरब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान समय करीब 21.30 बजे 50 पीस 8PM अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) , 20 रायल स्टेग अंग्रेजी शराब)(प्रत्येक की मात्रा 750 ML) , 04 बलैन्डर प्राइड अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 750 ML) ,30 आफटर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) ,82 MOUNTAIN OAK प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) , 02 सिगनेचर अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 750 ML) , 19 सिग्नेचर प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML), 10 आफिसर च्वाईस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) व 24 किंग फिसर बियर अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 500 ML) कुल 65.88 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 11 नफर अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू कुमार पुत्र कृष्णा राय निवासी वार्ड नं0 06 रामपुर श्यामचन्द्र थाना राधोपुर जिला वैशाली (बिहार) सुधीर कुमार पुत्र डब्लू चौहान निवासी जियापुर वार्ड नं0 11 थाना वारिसलीगंज थाना नवादा (बिहार) सोनू कुमार पुत्र पंकज कुमार निवासी सुदौली बिगहा वार्ड नं0 09 थाना एकंगरसराय जिला नालन्दा (बिहार) कुन्दन कुमार पुत्र वकील राय निवासी कच्चीधार मदरसा गली थाना चौक जिला पटना (बिहार) रौशन कुमार पुत्र महेश राय निवासी रामपुर श्यामचन्द्र निवासी राघोपुर जिला बैशाली (बिहार) निरंजन कुमार पुत्र दिनेश यादव निवासी सुरौधा वार्ड नं0 08 थाना बाराचट्टी जिला गया (बिहार) अभिषेक कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी अभयपुर पीरीबस्ती थाना पीरीबाजार जिला लख्खीसराय (बिहार) उमेश राय पुत्र चन्द्रदीप राय निवासी सुकुमारपुर थाना राधोपुर जिला बैशाली (बिहार) रजनीश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सदौली बिगहा वार्ड नं0 09 थाना एकंगरसराय जिला नालन्दा (बिहार) नीरज कुमार पुत्र स्व० अरविन्द प्रसाद निवासी मीठापुर वार्ड नं0 19 थाना जक्कनपुर जिला पटना (बिहार) सतेन्द्र कुमार पुत्र लुरेन्द्र प्रसाद निवासी बेलाव थाना बरबीघा जिला शेखपुर (बिहार), वर्तमान पता – मनं0 07 खुशीराम कालोनी विकास बिहार विकासनगर थाना रन्हौला जिला पश्चिमि दिल्ली (दिल्ली) शामिल हैं। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 363/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियो ने बताया कि हम लोग अवैध शराब को आस पास के शराब ठेको से खरीद कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते है जिससे हमे अच्छा मुनाफा होता है जिससे हम लोग अपने-अपने शौक पूरा करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी में करने वाली पुलिस टीम-अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर उ0नि0 शिवानन्द सिंह हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार , RPF टीम, RPF के स0उप 0नि0 राकेश कुमार सिंह , आरक्षी अजय कुमार पाल ,आरक्षी अशोक कुमार ,आरक्षी आनन्द कुमार , आरक्षी योगेश कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button