Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा रविवार 17 अगस्त को कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में थानों पर जुआ, सट्टा एवं वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की नाम व फोटो सहित सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए । बैठक में गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा तथा स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक कार्यों पर कठोर कार्यवाही, जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, हर घटना पर संवेदनशील व त्वरित प्रतिक्रिया, थानों में यूनिक नम्बरयुक्त बीट वितरण चार्ट, महिला अपराधों पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ के तहत शोहदों की निगरानी, ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर कार्रवाई तथा यातायात सुधार हेतु अतिक्रमण हटाने व लापरवाह अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई पर बल दिया गया।

साथ ही साइबर अपराधों पर विशेष फोकस करते हुए साइबर थाना/सेल के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व सभी पुलिसकर्मियों के लिए CyTrain Course अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद में संवेदनशील व्यवहार अपनाने, उनकी दक्षता की मैपिंग करने तथा सीयूजी फोन हर हाल में उठाने की हिदायत दी गई । गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।