Varanàsi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने डोमरी स्थित कथा स्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी। 19 नवंबर को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण किया। यह कथा 20 से 26 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, आवागमन के मार्ग, प्रवेश व निकास व्यवस्था, अस्थायी पार्किंग, और पुलिस चौकी की तैयारियों की समीक्षा की गई। पुलिस आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सुश्री नीतू, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, और संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे।