Varanasi News: सिगरा थाने द्वारा लावारिस 23 मोटर साइकिल वाहनों को 3,53,000, रूपए में किया गया नीलाम

वाहनों को 3,53,000, रूपए में किया गया नीलाम _
वाराणसी । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के आदेश के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 19.01.2024 को सिगरा थाने पर सहायक पुलिस आयुक्त-चेतगंज की अध्यक्षता में नीलामी में कुल 23 मोटर साइकिल लावारिस वाहनो की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। उक्त समस्त वाहनों की कीमत सम्भागीय परिवहन अधिकारी जनपद वाराणसी द्वारा मूल्य 1,20,000/- रुपये निर्धारित किया गया था। वाहन नीलामी के समय कुल 05 ठेकेदारो ने प्रतिभाग किया।

जिनके द्वारा विभिन्न धनराशि की बोली लगायी गयी। उक्त ठेकेदारो मे से श्री अजय सिंह पुत्र स्व० विमल लिंह निवासी म0न0 ए 31/19 ए हनुमान फाटक थाना आदमपुर जनपद वाराणसी द्वारा सर्वाधिक बोली मु0 3,53,000/- रुपये लगायी गयी। अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नहीं लगायी गयी। उक्त समस्त 23 अदद सीज/लावारिस वाहनो को श्री अजय सिंह उपरोक्त के पक्ष में सर्वाधिक बोली मु0 3,53,000/- रुपये पर नीलाम किया गया।