उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस आयुक्त द्वारा क्षेत्र में पैदल किया गया भ्रमण ,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी । अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत 22 जनवरी को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मुथा अशोक जैन द्वारा वाराणसी क्षेत्र गोदौलिया से जंगमबाड़ी होते हुए सोनारपुरा तक पैदल गश्त किया । उक्त दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री राम सेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पाण्डेय एवं दशाश्वमेध सर्किल के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा ।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, विशेष सतर्कता बरतने, कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ किये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।