उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: युवाओ को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए नगर आयुक्त ने बच्चों को स्कॉलरशिप और स्पोर्ट्स किट का किया वितरण

वाराणसी । नगर आयुक्त, श्री अक्षत वर्मा ने होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में असहाय निराश्रित लोगों में कंबल का वितरण किया साथ ही साथ तीन विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान किया,, नगर आयुक्त ने खेलो बनारस अभियान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जागरूक किया और युवाओं के बीच बल्ला, गेंद, स्टंप का वितरण किया।

नगर आयुक्त ने होप संस्था के कार्यालय का अवलोकन कर अवलोकन करते हुए संस्था द्वारा विगत कई सालों से किए गए कार्य की प्रशंसा की और कहा कि संस्था के कार्य समाज के लिए एक अनुकरण के समान है। संस्था की तरफ से अध्यक्ष रवि मिश्रा सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ट्रस्टी नितेश जैसवाल, श्याम कांत सुमन, विकास दीक्षित और फौजी मौजूद थे।