Varanàsi : न्यू काशी व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार कसेरा ने युवा पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमला की कड़ी निंदा की हैं

वाराणसी। समाचार संकलन के दौरान निष्पक्ष काशी , समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा पत्रकार अनिकेत पांडेय के ऊपर कोतवाली थाना क्षेत्र के टाउनहॉल मैदान वाराणसी पर हुए प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा करते हुए न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार कसेरा ने कहा कि पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमला यह दुर्भाग्यपूर्ण है श्री कसेरा ने पुलिस प्रशासन की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मात्र 6 घंटे में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं जो सराहनीय है। श्री कसेरा ने जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन से आंशिक आर्थिक सहायता की भी मांग करते हुए युवा पत्रकार श्री अनिकेत पांडेय को देने की मांग की है। श्री कसेरा ने कहा टाउनहॉल मैदान के अंदर गुंडागर्दी और युवा पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला व कैंप में यात्रियों को ठिकाने के लिए एवं अन्य कामों के लिए पैसा वसूला जा रहा है जबरदस्त तरीके से एवं ना देने पर मारपीट की जा रही है । जिससे आपका न्यू काशी व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है और पूर्ण रूप से कार्रवाई करने की भी मांग करता है ।