उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: कैनविज सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की 17वींवर्षगांठ बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

वाराणसी । आयर बाजार स्थित कैनविज सेल्स एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी शॉपी पर 17वां वर्षगांठ केक काटकर मनाया। जिसमें दूर दराज से काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए और कस्टमर ने जमकर खरीदारी भी की और साथ ही साथ लोगों को कूपन भी मिल रहा था जिसमें तत्काल कूपन में कुछ ना कुछ गिफ्ट के रूप में मिल रहा था जैसे धूप बत्ती ऑर्थो ऑयल चीनी चाय पत्ती इत्यादि। वही कंपनी के सीनियर पर्सन धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हमारी कंपनी की 17वीं एनिवर्सरी पर ऑफर के तहत खरीदारी करने पर सभी कस्टमरों को प्रोडक्ट गिफ्ट में मिला। जो भी कस्टमर ढाई सौ पॉइंट का प्रोडक्ट लेते हैं तो उस कस्टमर को साथ में लकी ड्रा कूपन भी दिया गया।

Advertisements

जिसमें कंपनी ने तीन बड़े-बड़े गिफ्ट रखे है पहला गिफ्ट है बुलेट गाड़ी दूसरा गिफ्ट है एसी तीसरा गिफ्ट है सैमसंग कंपनी का 5 जी मोबाइल इसमें कोई भी अपने अपने भाग्य को आज़मा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि कैनविज कंपनी एक ब्रांड का नाम है जिसमें खरीदो और कमाओ कोई भी कस्टमर हमारी कंपनी से जुड़ता है तो कंपनी उसको एक कमाने का अवसर देती है कि आप जो भी सामान खरीद रहे हो उस पर कभी भी किसी ने एक भी पैसा नहीं वापस किया है लेकिन हमारी कंपनी का मकसद ही यही है कि भारत से गरीबों को दूर करना है और हमारी कंपनी का नारा भी है हर हर कैनविज घर-घर कैनविज।

सीनियर अप लाइन रामचंद्र मौर्य उर्फ गुरु जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज बड़ी ही खुशी की बात है कि कंपनी ने अपने 17 साल पूरे करके पूरे देश में अपना लोहा मनवा दिया। आगे चंदन गुरु बताते हैं कि मैं धन्यवाद देता हूं इस कंपनी के चेयरमैन कन्हैया गुलाटी सर को जो इतनी अच्छी कंपनी का निर्माण किया और इतना अच्छा प्रोडक्ट दिया साथ में इंस्टेंट ऑफर के साथ-साथ बड़े-बड़े गिफ्ट देने के लिए और हम लोगों को रोजगार देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया एवं अभिनंदन करता हूं। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शॉप के ओनर दीपक जायसवाल स्टाफ विकास चौबे रविंद्र कुमार चौबे उर्फ गुड्डू लाल बहादुर प्रजापति जमील अख्तर शेखर पांडे ओमप्रकाश पटेल मुकेश कुमार पांडे मुकेश कुमार विक्की कुमार अंसार अहमद धर्मेंद्र यादव आशीष साहू चंदन गुरु इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button