उत्तर प्रदेशवाराणसी

Top News : संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है,आम जन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है * जसवीर सिंह

वाराणसी 3 सितम्बर । दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व “सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को मोबाइल के माध्यम से 8800002024 मिस्ड कॉल करवा कर पहला सदस्य बनाया एवं सदस्यता कार्ड प्रदान किया। वहीं 3 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी जी ने मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उपमुख्यमंत्री द्वय माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी एवं माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी को पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं सदस्यता कार्ड प्रदान किया। उक्त बातें प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा प्रभारी मंत्री वाराणसी श्री जयवीर सिंह जी ने आज सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने
कहा कि आम जन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है। वह भाजपा से जुड़ना चाहता है पर जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसे निराशा होती है। जसवीर सिंह ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता फिर चाहे वो राष्ट्रीय पदाधिकारी हो, चाहे बूथ का पदाधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि हो, सभी घर घर जाएंगे और लोगों को पिछले 10 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएंगे एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाएंगे। श्री जयवीर सिंह ने कहा कि संगठन की शक्ति का आधार सदस्यता है। इस अभियान की योजना व्यापक और प्रभावी है। सदस्यता अभियान पूर्व योजना-पूर्णयोजना के आधार पर चलाते हुए सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी सदस्यता के लिए हम सबको काम करना है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टीम गठित की गयी है। 4 व 5 सितम्बर को जिला स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस एवं सदस्यता लांचिग का आयोजन होगा।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि 11 से 17 सितम्बर तक सदस्यता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सम्मिलित होगें एवं बूथ स्तर पर सदस्यता करेंगे। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षको की सदस्यता और 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयन्ती पर सदस्यता के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा सप्ताह में अंतिम रविवार को अटल पर्व के रूप में सदस्यता की जाएगी। श्री जयवीर सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा शुरु किये जा रहे सदस्यता अभियान में सांसद 20 हजार, विधायक 10 हजार, महापौर 20 हजार, नगर पालिका अध्यक्ष 5 हजार, नगर पंचायत अध्यक्ष 2 हजार, नगर निगम पार्षद एक हजार, नगर पालिका के पार्षद 500 व नगर पंचायत के पार्षद 200, निगम आयोग बोर्ड के अध्यक्ष 1000, जिला पंचायत अध्यक्ष 15 हजार, युवा मोर्चा 15 लाख, महिला मोर्चा, पिछडा मोर्चा, अनूसूचित जाति मोर्चा को 10-10 लाख, अल्पसंख्यक मोर्चा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा को 2-2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने कहा कि समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों, विशिष्ठ समूहों के लोगों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए हमें व्यापक स्तर पर कार्य करना है। सार्वजनिक स्थानों पर सदस्यता कैंप आयोजित किये जायेंगे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button