Varanasi News: सिगरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी व लूट के सामानों के साथ दो शातिर लुटेरों को किया गिरफतार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 0392 भा0द0वि0 थाना सिगरा व थाना 379 भा०द०वि० थाना भेलूपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण दीपक रावत उर्फ मंगल पुत्र विनोद रावत नि०- म0न0 D 59/204 योगनगर कालोनी, गांधी चबूतरा शिवपुरना थाना सिगरा उम्र-20 वर्ष व गौरव भारती पुत्र स्व० धर्मेंद्र कुमार नि0-म0न0 B38/108 निवेदिता स्कूल, मोतीझील थाना भेलूपुर,उम्र 19 वर्ष को सिगरा स्टेडियम के पीछे से 20/मार्च को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया की आवेदक श्री विशाल कुमार पटेल पुत्र स्व० रामजी निवासी म.न. S-19/97, वरुणापुल थाना कैन्ट, जनपद वाराणसी द्वारा दिनांक 19/03/2024 को सूचना मिली कि दिनांक 14/03/2024 को समय लगभग 10.30 PM ए०जी०आर० मारुती शोरुम के सामने नरसिंह अपार्टमेन्ट के गेट पर आवेदक की पत्नी मोनिका खड़ी थी तभी दो बाईक सवार लोग आये आवेदक की पत्नी से जबरदस्ती मोबाइल छिनकर रथयात्रा की तरफ भागे। जिसके सम्बन्ध में सिगरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त ने अलग- अलग बता रहे हैं कि साहब हम लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छीनैती करते हैं इसके पहले में मैं थाना सिगरा व थाना भेलूपुर से पहले भी जेल जा चुकें है। तथा कडाई से पूछने पर बता रहे हैं कि स्पेलेण्डर मोटर साइकिल को हम लोगों ने भेलूपुर से चोरी की है जो आप लोगों ने बरामद कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से एक अदद चोरी की मो0सा0 स्पेलेण्डर बिना नम्बर प्लेट का थाना भेलूपुर से सम्बन्धित । एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट का घटना में प्रयुक्त । आठ अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन लूट की तीन अदद की पैड मोबाइल फोन लूट की बरामद किया है। गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम श्री राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उ0नि0 श्री सौरभ पाण्डेय, चौ०प्र० नगर निगम उ0नि0 श्री रणजीत कुमार श्रीवास्तव, चौ०प्र० सोनिया कां0 मृत्युंजय सिंह,कां,अनूप कुशवाहा,कां0 चिन्ताहरण,कां0 विनोद कुमार,कां,अजीत कुमार गौंड शामिल रहे ।