UP News: विभिन्न समस्याओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन , दिया चेतावनी

सकलडीहा। अधिवक्ता भवन में विभिन्न समस्याओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओ ने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर तहसील प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील परिसर से लेकर अधिवक्ता भवन और चेंबर के समीप कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। धूप और उमस होने के बाद भी तहसील परिसर में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कहा कि धारा 34 की पत्रावलियों पर नामांतरण भी समय से नहीं लगाया जाता है। आय, जाति व निवास के प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि कई बार अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। लोकसभा चुनाव का बहाना बनाकर सिर्फ कोरमपूर्ति की जा रही है। नाराज अधिवक्ताओं ने समस्या का शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वाने वालों में अखिलेश यादव, बुद्धिराम, विनय त्रिपाठी बबलू, मुकेश सिंह, अजय शंकर पांडेय, छोटेलाल पांडेय, विकास, अखिलेश, आजाद, महेंद्र आदि रहे।