Varanasi News: चितईपुर पुलिस टीम ने दुष्कर्म से संबंधित मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा थाना चितईपुर मय हमराह मय हमराह उ०नि० आदित्य सिंह, हे0का0 राकेश सिंह, का० धीरज यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.04.2024 को मलिहान बस्ती शराब ठेका के पीछे बाग के पास से अभियुक्त सरवर आलम पुत्र मो० सुलेमान निवासी पैठानपुर थाना कहलगाँव जिला भागलपुर (बिहार) उम्र 42 वर्ष को दि0 19.04.2024 को को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम व पता सरवर आलम पुत्र मो० सुलेमान निवासी पैठानपुर थाना कहलगाँव जिला भागलपुर (बिहार) उम्र 42 वर्ष बता रहा है बार बार अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माफी मांग रहा है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा उ0नि0 आदित्य सिंह चौकी प्रभारी सुन्दरपुर हे0का0 राकेश सिंह
का०धीरज यादव शामिल रहे ।