UP News: सिलेंडर से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडर फटने से क्षेत्र में फैली दहशत

मुरादाबाद । भोजपुर थाना अंतर्गत सिडाबली के पास काशीपुर हाईवे पर शनिवार को सुबह अचानक गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने से एक के बाद एक कई सिलेंडर फट गए। हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक दोनों मौके से भाग गए। इस दौरान इलाके में काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा।सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से मार्ग को बंद कराया। तब जाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बता दे की गाजियाबाद के लोधी स्थित भारत गैस प्लांट से एक ट्रक डिलारी थाना इलाके के जटपुरा सेठी भारत गैस एजेंसी पर सिलिंडर लेकर जा रहा था। ट्रक में करीब 364 सिलिंडर भरे हुए थे। इसी बीच भोजपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद काशीपुर हाईवे पर सिडाबली गांव पास चालक ने गन्ने के जूस का ठेला देखकर ट्रक हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक और परिचालक जूस पीने के लिए ठेले पर पहुंच गए। जिस जगह ट्रक खड़ा किया गया था। वहां से बिजली लाइन भी गुजर रही है।इसी दौरान बिजली लाइन से कोई चिंगारी गिरी। जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक में भरे हुए सिलिंडरों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बार एक कई सिलिंडर फट गए। इससे इलाके में दहशत फैल गई।