Varanasi News: बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बटुको ने मनाया रंगभरी एकादशी

वाराणसी । बांसफाटक क्षेत्र के नीची ब्रह्मपुरी स्थित इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट,के प्रांगण में वाराणसी के बटुकों एवं अन्य अध्ययनरत बच्चों ने बुधवार को संस्था के 15वें रंगभरी एकादशी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर गुरुकुल के बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, योग प्रदर्शन के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ट्रस्ट के लोगो ने बताया कि सन 2009 में, काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्वामी योगानंद जी महाराज के कृपा स्वरूप स्थापित इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुका साध्वी दिव्य प्रभा( लूसी गेस्ट ) ब्रिटेन मूल की होते हुए भी भारतीय समाज के सभी वर्गों से आए जरूरत मंद छात्रों को गुरुकुल पद्धति के अनुरूप सनातन संस्कृति के उत्थान एवं वैदिक शिक्षा के प्रसार हेतु पूर्ण रूपेण समर्पित हैं। कार्यक्रम में सर्व प्रथम छोटे बच्चों ने कृष्णा.. कृष्णा धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही अन्य बच्चों ने भी अलग अलग गीतों पर अपनी प्रस्तुति की और आपस में अबीर गुलाल लगाकर रंगभरी एकादशी मनाई।
स्वस्थ समाज की परिकल्पना के उद्देश्य से गुरुकुल के बटुकों द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपहार स्वरूप बटुकों एवं अन्य बच्चों को अबीर गुलाल और पिचकारियां भेंट की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापक सोनू सिंह,कार्यक्रम संचालक देवात्मा डूबे, प्रमुख सदस्या आयुषी टंडन, दीप्तेश सिंह, आचार्य विद्या सागर उपाध्याय, वंदना राघव जी शिक्षक अभिभावक जन उपस्थित रहे।