उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : मुगलसराय में हरे कृष्ण ज्वेलर्स के 8वें शोरूम का भव्य उद्घाटन, विधायक सुशील सिंह ने किया शुभारंभ

रिपोर्टर शेखर पाण्डेय

Advertisements

चंदौली। चंदौली जनपद के मुगलसराय में हरे कृष्ण ज्वेलर्स के नवीनतम शोरूम का भव्य उद्घाटन सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं हर हर महादेव के नारे के उद्घोष के साथ किया गया। इस उद्घाटन के मौके पर शोरूम के डायरेक्टर संतोष अग्रवाल ने बताया कि मेरा शोरूम वाराणसी के 6 जगहो पर पहले से ही खोला गया है, इसी के साथ अभी कुछ महीना पहले मेरा एक शोरूम रामनगर में खुला है, अब मुगलसराय की जनता के काफी मांग पर हमने यहां अपना 8 वां शोरूम खोला है।

मेरे सभी शोरूम में ग्राहकों के उच्च गुणवत्ता वाले स्वर्ण, हीरा, चांदी के आभूषण और बर्तन के साथ ही रत्नो की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए तैयार है। अब डायमंड और सोने चांदी के के गहनों के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है मेरे यहां आधुनिकतम डिजाइनों में निर्मित 100% शुद्धता वाले डायमंड सोने, चांदी की ज्वेलरी शादी- विवाह के लिए ज्वेलरी हॉलमार्क के साथ अत्यधिक डिजाइनों में उपलब्ध है।

अग्रवाल ने बताया कि विगत 72 वर्षों से स्वर्ण आभूषणों के क्षेत्र में एक विश्वसनीयता हमने अपने ग्राहकों से प्राप्त किया है और मुगलसराय में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में खुशी है, हमें विश्वास है कि हम अपने प्रिय ग्राहकों के विश्वास एवं प्रेम और भी मजबूत बनाएंगे। हमारे शोरूम मुगलसराय में प्रमाणित ग्रह रत्नों का अनुपम संग्रह उपलब्ध है। हमारी लोकप्रिय स्कीम स्वर्ण योजना के अंतर्गत ग्राहकों द्वारा 11 माह के किस्त देने पर डेढ़ माह की किस्त प्रतिष्ठान वहन करेगी। स्वर्ण कलश योजना अंतर्गत ग्राहक अपने पसंद के आभूषण का पैसा जमा करके बुक करा सकते हैं जो की 30 दिन में डिलीवरी लेना अनिवार्य है। हीरे रानी स्कीम में 12 माह किस्त पर 2 माह किस्त जोड़कर हीरे का सामान ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस उद्घाटन की मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राणा प्रताप सिंह सहित चंदौली, वाराणसी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button