Top Update: भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से 14 लोगो की मौत , डाक्टरों ने दी सलाह घर से निकले तो अधिक से अधिक पानी पी कर ही निकले

महोबा । भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जान लेवा बन गए है और गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लू और बुखार की चपेट में आने से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया । चिकित्सक ने सलाह देते हुए कहा कि बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले । बता दे कि पिछले तीन दिन के अंदर गर्मी से 28 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 14 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उनका जिला अस्पताल के वार्डों में चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने से पहले अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड की पठारी धरती पर आग उगलती सूर्य की किरणों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जरा सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।
थाना श्रीनगर के पिपरामाफ निवासी अनंता विश्वकर्मा 25 वर्ष गुरुवार की जानवरों को पानी पिलाने पशुबाड़े गया था। पानी पिलाते समय वह अचानक गश खाकर गिर गया। जब परिजन पशुबाड़े पहुंचे तो अचेत अवस्था में उसे अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही थाना महोबकंठ के बम्हौरी कुर्मिन निवासी शिवदयाल अहिरवार 68 वर्ष जानवर चराने खेत गया था। जहां लू लगने से खेत पर अचेत होकर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसी गांव के संतू अहिरवार की पत्नी प्रेमा अहिरवार 68 वर्ष शौचक्रिया के लिए खेत गई थी। वापस लौटने पर उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। कस्बा बेलाताल निवासी हबीब अहमद 60 वर्ष को लू लगने पर जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना खरेला के कुड़ार निवासी गुलाब 50 वर्ष खेत पर काम कर रहा था। तभी लू लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
थाना खन्ना के तमौरा निवासी आशाराम 70 वर्ष बकरियां चराने खेत गया था। लू लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहपहाड़ी निवासी खुम्मी 65 वर्ष जंटपुरा पनवाड़ी निवासी परमलाल 45 वर्ष व चिचारा निवासी प्रेमा 55 वर्ष की भी लू लगने से मौत हो गई। जनपद छतरपुर के कैथोकर निवासी लच्छी 70 वर्ष को लू लगने पर परिजन अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना खन्ना के बरभौली निवासी लालाभाई 54 वर्ष खेत से बकरियां चराकर घर लौटा। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल बांदा ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना खरेला के टिकरी निवासी मलखान 70 वर्ष को बुखार आने पर परिजन अस्पताल लाए। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। करहरा निवासी विनोद के दो माह के बेटे निखिल को दो दिन से बुखार आ रहा था। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त घटनाओं से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।