Mirzapur News: मंदिर में युवक का कटा हुआ हाथ और कुछ ही दूरी पर शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

मिर्जापुर । राजगढ़ थाना अंतर्गत रैकरा व तेंदुआ गांव स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को एक युवक का खून से लथपथ कटा हुआ हाथ और कुछ ही दूरी पर एक बोरिंग के पास उसका शव देखकर ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की साइकिल, चाबी, मोबाइल आदि मौके से बरामद किया ।
बता दे की रैकरा गांव निवासी 21 वर्षीय श्याम कोल पुत्र अमृत लाल तीन दिन पहले अपने मौसी के घर गया था शनिवार की दोपहर बाद वह मौसी के घर से अपने घर लौटा शाम पांच बजे घर से साइकिल से निकाला इसके बाद घर वापस नहीं आया रात को घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए।
और खोजबीन करने लगे । रविवार की सुबह शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मन्दिर में छानबीन किया तो मौके से धारदार हथियार हंसिया भी बरामद हुआ, जिससे हाथ काटा गया था।
पुलिस ने आसपास छानबीन की तो 500 मीटर दूर एक बोरिंग मशीन के पास श्याम कोल का शव बरामद हुआ। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा किये जाने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।