UP News: मामूली विवाद के चलते विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा कर दे दी जान, महिला सहित दो के विरुद्ध तहरीर

सिद्धार्थनगर । मामूली विवाद को लेकर एक विवाहिता महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। घटना पथरा थाना क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग गांव की है। पति के तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में बताया गया की गांव के सेहरी बुजुर्ग निवासी झब्बर और ढुनमुन दोनों सगे भाई हैं।
जो कई वर्षों से बंटवारा कर के अलग रह रहे थे। दोनों पुश्तैनी जमीन पर शनिवार को घर जुड़वां रहे थे। इसी दौरान झब्बर की पत्नी शकुंतला और उसकी जेठानी में घर जुड़वाने को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान झगड़े से आजीज आकर शकुंतला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी तो पति नजदीकी अस्पताल में ले गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने बांसी भेज दिया।
जहां पर इलाज के दौरान शकुंतला की मौत हो गई। शकुंतला के पति ने पथरा पुलिस को अपने भाई त्रिलोकी और उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दिया कि उसके उकसाने पर हमारी पत्नी ने जहर खा कर जान दे दी।