UP News: बर्बरता की हदें पार , दहेज को लेकर पति ने पत्नी को मारने पीटने के बाद सिर मुड़वाया

सीतापुर। दहेज को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मारने पीटने के बाद सिर मुड़वाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी । घटना सदरपुर थाना क्षेत्र की है । मानपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले सदरपुर के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता के घरवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था।
लेकिन पति और उसके घरवाले संतुष्ट न होकर और दहेज की मांग करने लगे। इस कारण पति पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि शुक्रवार को पीड़िता का पति गुस्से में घर आया और पीड़िता को पीट दिया। फिर पीड़िता के सिर के बाल काटकर उसे मुंडा कर दिया।
इसके बाद बर्बरता की। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को थाने आकार लड़की के ससुराल वालो के विरुद्ध तहरीर दी है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर लाकर तहरीर दी है। पीडित महिला को मेडिकल के लिए सीएचसी बिसवां अस्पताल भेज दिया ।