उत्तर प्रदेशबागपत
UP News: कोतवाली पुलिस ने एक क्विंटल 16 किलो ग्राम विस्फोटक पदार्थ व कट्टा कारतूस के साथ नईम को किया गिरफ्तार

बागपत । कोतवाली पुलिस ने शनिवार को छापेमारी के दौरान नईम नामक एक 28 वर्षीय बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध एक क्विंटल 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को बागपत कोतवाली थाना प्रभारी राकेश शर्मा को सूचना मिली की एक बदमाश विस्फोटक पदार्थ की खरीद ,फरोख्त करने जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपी से बरामद पटाखों के संबंधित लाइसेंस मांगा तो वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने बताया कि वह अवैध रूप निर्मित पटाखे आरोपी बेचने जा रहे थे ।