Crime: अस्सी साल की वृद्धा के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरदोई । कछौना कोतवाली थाना अंतर्गत एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। शराब के नशे में घृत एक युवक ने 80 साल की वृद्धा के साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म किए जाने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्धा शुक्रवार रात घर में अकेली थी।
रात में लगभग 12 बजे गांव का ही विमलेश कुमार शराब के नशे में धुत होकर वृद्धा के घर में घुस गया। वृद्धा से अभद्रता करने लगा, इस पर वृद्धा ने उसे फटकार दिया। आरोप है कि उसने मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।
इसी बीच वृद्धा ने घटना के बारे में गांव के कुछ लोगों को बताया पुलिस तक पूरा मामला पहुंचा। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र और सीओ विनोद कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने वृद्धा का मेडिकल कराया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।