Varanàsi : जीआरपी कैंट पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य , ट्रेन पकड़ते समय बेहोश महिला को पहुंचाया अस्पताल

वाराणसी । जीआरपी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य से परिजनों ने सराहना की और धन्यवाद दिया । मामला कैंट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की हैं बता दे कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के पास एक महिला बेहोश हो गई, जो महंतपुरा नालंदा बिहार से वाराणसी आई थी। महिला की पहचान विमला देवी पत्नी रामदेव पंडित (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रही थीं। इसी बीच महिला अचानक गिरकर बेहोश हो गई और उसके पारिवारिक सदस्य घबराए हुए थे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सहायता की। उनके साथ मौजूद QRT टीम के जवानों आरक्षी जगदीश कुमार पटेल, आरक्षी राहुल कुमार मौर्य और आरक्षी प्रिंस कुमार शार्दुल ने महिला को इमरजेंसी मेडिकल रूम में पहुंचाया जहां डॉ. त्रिनेत्र शर्मा द्वारा महिला का इलाज किया गया, और कुछ समय बाद वह होश में आ गई। महिला की स्थिति अब सामान्य है। रामदेव पंडित और उनके पारिवारिक जनों ने जीआरपी पुलिस वाराणसी कैंट की तत्परता की सराहना करते हुए भुरी भुरी प्रशंसा की ।