Cyber Crime: क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगो से लाखो की ठगी करने वाले चार लोगो को साइबर क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भोपाल । साइबर क्राईम ब्रांच ने बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से लाखो की ठगी करने वाले चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों को लिंक भेज कर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।
आरोपी बैंक कर्मचारी बन और लालच देकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।फर्जी लिंक भेजकर सामने वाले के बैंक की जानकारी लेकर लोगों के खाते से रुपए निकाल लेते थे। लोगों को लोन दिलाने का भी झांसा देते थे।
किराए के मकान में रहकर लोगों को कॉलिंग करते थे। आरोपीगण पिछले 4 महीने से ठगी,धोखाधड़ी का कार्य कर रहे थे। आरोपियों से अब तक 20 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर फ्री में क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर लिंक भेजते है।
लिंक में जानकारी भरवाकर लोगों के खाते से धोखाधड़ी पूर्वक ठगी करते हैं। पैसे लेने के लिए आरोपीगण खाते एवं कॉलिंग करने के लिए मोबाइल नंबर टेलीग्राम एप से संपर्क कर प्राप्त करते हैं।