Varanasi : लंका पुलिस टिम ने शरारती तत्वों पर कसा नकेल, तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी। आपराधिक मानव वध के प्रयत्न के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को लंका पुलिस टिम ने गिरफ्तार किया हैं। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं शरारती तत्वों पर नकेल कसते हए कठोर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.अप्रैल को थाना लंका पुलिस ने नरोत्तमपुर क्षेत्र से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया हैं । जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दिनांक 29 अप्रैल को वादी मुकदमा के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की उनके भाई को उनके पड़ोसी के द्वारा अकेले पाकर राड और हाकी से जान से मारने का कोशिश की गई जिससे वादी मुकदमा के भाई के सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई है तथा सिर भी फटा है और बेहोश हो गये जिसे ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश हेतु वादी के घर पहुंचकर वादी के साथ उसके घर के पीछे के रास्ते पर मिले आकाश जायसवाल पुत्र गुरु प्रसाद , युवराज सिंह पुत्र अजय सिंह, शाहिल सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासीगण नरोत्तमपुर थाना लंका, वाराणसी से हंगामा किये जाने का कारण पूछा गया तो उग्र होकर बता रहे हैं कि इस मनोज पटेल व इसके नेता भाई विनोद पटेल हमलोगों के काम में टांग अड़ाते रहते हैं, उग्र होकर हम पुलिस बल के सामने ही वादी मुकदमा को धमकाने लगे तथा हम पुलिस वालों के मना करने तथा अपना पक्ष शालिनता से प्रस्तुत करने एवं विवेचना में सहयोग किये जाने की बात बतायी गयी तो आरोपीगण द्वारा और उत्तेजित होकर उल्टा हम पुलिस वालों पर ही मिली भगत का आरोप लगाने लगे तथा मौके पर ही आमदा फौजदारी होकर वादी मुकदमा व उसके परिजनों को हमारे जाने के बाद, धमकाते हुए देख लेने की बात कहने लगे। आरोपीगण द्वारा इस प्रकार के कृत्य से मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने तथा पुनः संज्ञेय अपराध कारित करने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत हम पुलिस बल द्वारा आरोपीगण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम श्री शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका उ0नि0 हरनारायण, का० रोशन कुमार,
का0 चन्द्रशेखर मिश्रा शामिल रहे ।