Varanasi : मजबूत सरकार के साथ मजबूत समाज का होना जरूरी : कृष्णा नन्द पाण्डेय

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ द्वारा सनातन विस्तार के उद्देश्य को लेकर अनवरत चल रहे “ संस्कृति संवाद यात्रा “ की बैठक का ( 34वाँ पड़ाव ) महादेव धाम वैंक्वेट लान गोसाईपुर(छोटा),में आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी जय प्रकाश मिश्र ने किया। मुख्य वक्ता संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने कहा धर्म के लिए समर्पण,न्याय के लिए शक्ति का होना बहुत जरूरी है हमारी आजीविका हमसे लूटी जा रही हैं ,इस लूट को हमारा समाज मौन होकर देख रहा है आजीविका हीन समाज ही सबसे शक्तिहीन व निरीह समाज होता है । आजीविका को हमारे ऋषिओं ने हमारी संस्कृति से जोड़ा,जो सनातन कर्म संस्कृति को मजबूत करता था,सनातन धर्म में सभी जातीयों के लिए अपना अलग व्यवसाय था मुगलों और अंग्रेजों के कुचक्र में में फसकर हम अपने व्यवसाय को छोटा समझ कर छोड़ते गए और शक्तिहीन हो गए,हमारे व्यवसाय पर विधर्मियों का कब्जा हो गया। सनातन समाज के हर जाति के लोगो को आगे आकर अपनी आजीविका को आजीविका जेहाद से बचाना होगा,तभी हमारा समाज मजबूत होगा ।

वक्ताओं में परमहंस मिश्र रोशन ने कहा सनातन है तभी संबिधान है सनातन है तभी भारत है,सनातन संस्कृति ही राष्ट्र व संविधान दोनों को मजबूत करेगी इसके लिए हर सनातनी को गम्भीरता से विचार करना होगा। प्रसून पाण्डेय ने कहा किसी राष्ट्र की संस्कृति उस राष्ट्र की प्राण होती है जहाँ हमारी संस्कृति कमजोर हुईं वो भू भाग इस राष्ट्र से अलग हो गया,सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सनातन संस्कृति को जानना होगा, कुलदीप मिश्र हर सनातनी को अपने संस्कृति के विस्तार के लिए एकजुट होकर कार्य करने की ज़रूरत है संस्कृति विस्तार से ही हर सनातनी को गर्व की अनुभूति होगी,कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री अरुण पाण्डेय, डा.चंद्रदेव पटेल,किशन मिश्र, सत्य प्रकाश चौबे,गौतम मिश्र,शैलेश गुप्ता,संदीप मिश्र,अमन चौरसिया,नीरज पाण्डेय,प्रिन्स पाण्डेय, किसन चौबे सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन केसरिया भारत के ब्लॉक अध्यक्ष किशन मिश्र ने किया, कुशल संचालन गौरीश सिंह ने किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ ।