Varanasi : कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी । कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घण्टे के अन्दर चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का लैपटाप बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 20.मई को मुखबिर की सूचना पर मच्छोदरी कूड़ाखाना के पास से अभियुक्त प्रवीण मिश्रा उर्फ अर्जुन पुत्र स्व० जगदम्बा प्रसाद मिश्रा निवासी के 24/52 चूहा गली भैरो बाजार थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 24 वर्ष। को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का लैपटॉप बरामद कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली कोतवाली पुलिस टीम उ0नि0 अमन सिंह, उ0नि0 विकास कुमार मिश्र, उ०नि० राहुल गुप्ता,
का0 कुन्दन कुमार गौड़,का० पुष्कर पटेल,का० रविकान्त दुबे,
का० पिन्टू सरोज शामिल रहे ।