Chandauli News : चकरघट्टा पुलिस टीम ने तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन तथा कृष्णमुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी सर्किल नौगढ़ की देखरेख व कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बताया गया कि दिनांक 18.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत बरम पुलिया ग्रा0 तिवारीपुर में एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा है वह वहा पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है।
सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर घेराबन्दी कर बैठे हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के कब्जे से 01 देशी तमंचा व दाहिने जेब से 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त का नाम पता -बादल सिंह उर्फ शिवा सिंह पुत्र मस्तू सिंह निवासी ग्रा0 बनौरा थाना पन्नूगंज जनपद सनोभद्र उम्र करीब 22 वर्ष। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना चकरघट्टा उ0नि0 विनोद कुमार हे0का0 अभिषेक पाल.हे0का0 मुकेश कुमार.का0 रोहित कुमार का0 धर्मेन्द्र कुमार.का0 बसन्त यादव शामिल रहे ।