Varanasi : कैण्ट पुलिस टीम ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में लिप्त दोअभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम के साथ थाना कैण्ट क्षेत्रांतर्गत प्रीतम काम्पलेक्स विन्धयवासिनी नगर गेट के सामने अर्दली बाजार स्थित काम्पलेक्स के बेसमेंट में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त सम्बन्धित अभियुक्तगण पंकज चौबे पुत्र स्व० राजेश्वर चौबे निवासी सामने घाट थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी व आजाद प्रजापति पुत्र शिवराम प्रजापति निवासी डोमनपुर गौराकला कमिश्नरेट वाराणसी को मौके से 07 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद आपत्तिजनक वस्तुएं, 01 नीले कलर की डायरी, 01 अदद लाल रंग का नोटबुक, 01 अदद बैग (हिमाल्यन एचईएमपी ब्राड़), 01 अदद चेतमणी ज्वैलर्स का छोटा बैंग, 01 अदद काले रंग का बैंग, 01 अदद बैंग फाइटर के साथ दिनांक 18.07.2025 को समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 0412/25 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम नितिन तनेजा सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी हे0का0 अखिलेश कुमार हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा का0 सचिन मिश्र का० आशीष कुमार मिश्रा का० अखिलेश कुमार का0 पंकज कुमार म0का0 स्नेहा पाण्डेय
का0 अतुल कुमार पाण्डेय आरक्षी चालक का० भावेश मिश्रा शामिल रहे ।