UP News: निर्माणाधीन राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

बदायूं । उसहैत कस्बे के पास कटरा रोड पर स्थित निर्माणाधीन राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सुबह जब दुर्गंध फैली तो लोगों ने स्कूल में जाकर देखा तो वहा युवक का शव फंदे से लटका था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बता दे कि उसहैत कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी अजय पुत्र राम किशोर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
उसके परिवार वालों का कहना है कि 19 मई को घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर अजय काफी नाराज था। वह अपने कपड़े बैग में भरकर घर से निकल गया था। परिवार वालों से कहकर गया था कि वह कहीं जाकर नौकरी कर लेगा। उसके जाने के बाद परिवार वालों ने युवक को काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों ने उसका मोबाइल नंबर भी लगाया था। उसके जाने के बाद से मोबाइल भी बंद था। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण कटरा रोड से गुजर रहे थे।
तभी उन्होंने निर्माणाधीन हायर सेकेंडरी स्कूल की ओर से दुर्गंध महसूस की। दुर्गंध काफी तेज आ रही थी, जिससे लोगों को कुछ शंका हुई। इससे लोग स्कूल के अंदर घुस गए, जहां युवक का शव फंदे से लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि लाश काफी खराब हो गई थी, जिससे उसकी ठीक से पहचान भी नहीं हो पा रही थी।
युवक का शव लटका मिलने की सूचना पर उसके परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कपड़े देखकर युवक के शव की पहचान की। नजदीक में युवक का बैग भी रखा मिला। युवक की जेब से मोबाइल पर्स भी मिला है। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।