उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Top Update : गाज़ीपुर: क्षतिग्रस्त फसलों की सूचना के लिए किसानों को 72 घंटे का समय

गाज़ीपुर। उप कृषि निदेशक गाज़ीपुर ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जनपद में धान और बाजरा की फसले अधिसूचित की गई हैं। खरीफ 2024 में जनपद के 8314 कृषकों ने अपनी फसल का बीमा कराया है।

गंगा और अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण फसलों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है। धान और बाजरा के बीमित कृषकों को सूचित किया गया है कि यदि दैवीय आपदा जैसे सूखा, बाढ़ आदि से उनकी फसल क्षतिग्रस्त होती है, तो उन्हें 72 घंटे के भीतर दूरभाष नंबर 14447 पर सूचना देनी होगी। इससे क्षति का सही आंकलन किया जा सकेगा और किसानों को उनकी फसल का क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।

Advertisements

जनपद में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा के लिए अधिकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button